गाजीपुर- सादात थाना क्षेत्र के पट्टी गरीब (माई) गांव की चकुरापुर मौजा के पास बुधवार की दोपहर ब्याज के रुपए के लेन-देन में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों ने बाइक सवार युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार के सदस्यों ने पुलिस को शव देने से इंकार करते हुए एसपी और डीएम को मौके पर बुलाने की मांग किया। एसपी सिटी प्रदीप कुमार दुबे के आश्वासन पर आक्रोषित सभी लोग शांत हुए ।मृतक के पिता ने गांव के ही निवासी संजय सिंह, संदीप सिंह, रणजीत सिंह और रविशंकर सिंह के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है। गांव निवासी सुनील सिंह और उनका 25 वर्षीय पुत्र अंकुर ब्याज पर लोगों को रुपए देते हैं।इन दोनों से पट्टीदार कम ब्याज पर रुपए लेकर अधिक ब्याज पर दूसरों को देते थे ।सुनील सिंह का आरोपी पट्टीदारों पर लाखों रुपया बकाया हो गया । बकाया पैसे को लेकर दोनों पट्टीदारों में कई बार झड़प भी हो चुकी है। अंकुर दोपहर बाइक से मेहनाजपुर जा रहा था।करीब 1.30 बजे गांव के चकुरापुर मौजा के पास पहुंचा तो स्कॉर्पियो सवारों में अंकुर की बाइक में टक्कर मार दी।स्कार्पियो की टक्कर से अंकुर बाइक सहित गिर पडा। इसके बाद स्कार्पियो से दो युवक उतरे और अंकुर के कनपटी पर राइफल सटा कर गोली मारकर हत्या कर दी। अंकुर की बाइक स्कॉर्पियो में फंसने के कारण स्कार्पियो आगे नहीं जा पाई तो बदमाश पैदल ही आगे जाने लगे ।इसी बीच पत्नी के साथ बाइक से आ रहे संतोष यादव निवासी मेहनाजपुर ,आजमगढ़ को असलहे से आतंकित बाइक छीन ली और फरार हो गए।घटना स्थल से पुलिस को स्कार्पियो और 315 बोर के खोखे बरामद हुआ है। 28 सितंबर को अंकुर की माँ भी पट्टीदारों के घर बकाया पैसा मांगने गयी तो पट्टीदारों ने उसे भी काफी भला-बुरा कहा था। इस पर अंकुर की माँ ने छेडख़ानी का मुकदमा भी दर्ज कराया था। अंकुर की मौत से पत्नी कामीनी सिह का रो-रो कर बुरा हाल है। कामीनी कभी पति का शव देखती तो कभी अपनी 3 वर्षीय पुत्री का चेहरा। ग्रामीणों ने इस हत्याकांड के लिए पुलिस की लापरवाही को जिम्मेदार माना है।
