अंतरप्रान्तीय वाहन चोरों का गिरोह वाहन सहित गिरफ्तार

267

गाजीपुर- गहमर थाने के प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा हमराहियों के साथ क्षेत्र भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मगरखाई रेलवे हाल्ट पुल से कुछ दूर पहले अंतरराज्यीय वाहन चोर वाहन लेकर बिहार में बेचने जा रहे हैं। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर चार अभियुक्तों को दबोच लिया। दबोचे गये वाहन चोरों के पास से दो चार पहिया वाहन, 5 दो पहिया वाहन बरामद किया गया। आज शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक डा० यशवीर सिंह ने पत्रकार वार्ता में बताया कि वाहन चोर का मास्टर माइंड हिमांशु वर्मा पुत्र महेंद्र प्रसाद वर्मा निवासी पट्टी चौधरी राय गहमर है। इसके साथ भोजपुर जनपद के शाहपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव निवासी श्रीकांत सिंह उर्फ मामा, सरना गांव के लकी सिंह उर्फ भीम तथा नैनीजोर थाना क्षेत्र के बरकी गांव निवासी महेश शाह है। यह लोग रात में नम्बर प्लेंट व मास्टर चाभी लेकर क्षेत्र में घुमते रहते थे। जो वाहन खड़ी रहती है उसका नम्बर प्लेट बदलकर मास्टर चाभी लगाकर लेकर फरार हो जाते हैं। इससे पूर्व में भी हिमांशु वर्मा के खिलाफ दिलदारनगर व बिहार के बड़हा थाने में 302, 379 120बी के तहत मुकदमा दर्ज है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries