अंबेडकर प्रतिमां क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों में आक्रोश
गाजीपुर – सैदपुर कोतवाली क्षेत्र के गैबीपुर गांव में स्थित डा. आंबेडकर प्रतिमा का दाहिना हाथ अराजक तत्वों ने तोड़ दिया। रविवार की सुबह यह देख अनुसूचित जाति के लोगों में आक्रोश फैल गया। आक्रोशित ग्रामीण प्रतिमा के पास एकत्र होकर प्रदर्शन करने लगे। सूचना पर कोतवाल शरदचंद्र त्रिपाठी, खानपुर थानाध्यक्ष शैलेश यादव समेत कई उप निरीक्षक व सिपाही पहुंच गए। सभी ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद एसडीएम सत्यम मिश्र पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराए। भरोसा दिया कि दो दिन में नई प्रतिमा स्थापित करा दी जाएगी। इसके बाद बस्ती के लोग वापस गए।