अखिलेश मंत्रीमंडल से शिवपाल,सादाब,ओमप्रकाश सिह सहित कई मंत्रीमंडल से बाहर

image

लखनऊ- कई महिनो से उत्तर प्रदेश मे सत्तारूढ़ समाज पार्टी मे मची अन्तरकलह , सपा सुप्रीमो मुलायम सिह यादव और मौलाना बुखारी की मध्यस्थता भी कोई हल नही निकाल पा रही है। आज हुई अखिलेश मंत्रीमंडल के कैविनेट की बैठक मे अप्रत्याशित फैसला लिया गया। सपा के संस्थापक सदस्य और कद्दावर कैविनेट मंत्री शिवपाल सिह यादव, गाजीपुर के ओमप्रकाश सिह, सैयदा सादब फातिमा, नारद राय ,गायत्री प्रजापति और फिल्म विकास निगम की चेयर मैन जयप्रदा को पदो से बर्खास्त कर दिया गया। खबर लिखे जाते समय सपा सुप्रीमो मुलायम सिह यादव और शिवपाल यादव के मध्य मिटिंग चल रही थी।

Leave a Reply