अज्ञात कारणों से लगी आग, चार पशु जल मरे

गाजीपुर- जमानियां कोतवाली क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव में बुधवार की रात अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन रिहायशी झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इससे चार मवेशी जिन्दा जल मरे जबकि दो गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। गुरुवार की सुबह हलका लेखपाल लक्ष्मी यादव मौके पर पहुंचे और जायजा लेकर मुआवजा दिलाने का भरोसा दिया।