अज्ञात चारपहिया वाहन से साईकिल सवार की मृत्यु
गाजीपुर-भांवरकोल थाना थाना क्षेत्र के गाजीपुर-भरौली मार्ग पर शनिवार की रात लगभग 10 बजे अज्ञात चार पहिया वाहन के धक्के से साइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को थाने लेकर आई। मृतक के भाई की तहरीर पर अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। लोहारपुर गांव निवासी उछाहल यादव (40) वर्ष मिर्जाबाद गांव से साइकिल से अपने गांव वापस आ रहे थे। इसी बीच सजना चट्टी के समीप मोड पर भरौली की ओर से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया अज्ञात वाहन ने उन्हे जोरदार धक्का मार दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर थाने लायी। मृतक के भाई जयशंकर यादव की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उछाहल यादव की दुर्घटना में हुई मौत से उसके परिवार पर दु:खों का पहाड़ टुट गया है। पेसे से ट्रक चालक उछाहल यादव कडी मेहनत कर परिवार का भरण पोषण करता था। उसकी मौत से पूरे परिवार पर कहर टूट गया। पत्नी पूनम देवी एवं उसकी तीन बेटियों रीना, आशा, कविता एवं एक पुत्र का रो-रोकर बुरा हाल था। उनके विलाप सुनकर मौजूद हर गाँव वालों की आँखें नम हो जा रही थी। बड़ी बेटी की शादी की बात चल रही थी। लेकिन नियत को कुछ और ही मंजूर था। पिता की मौत ने उसके अरमानों पर पानी फेर दिया