अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ एफ०आई०आर०दर्ज
गाजीपुर- बेजुबान पशुओं के तस्करी से कमाये गये धन का स्वाद जब इंसान को लग जाता है तो वह इंसान से जानवर बन जाता है। पशु तस्करों के लिए जमांनिया, दिलदारनगर, गहमर के विहार सीम से लगने वाले गांव कफी सुरक्षित क्षेत्र दसकों से बने हुए है। जमांनिया कोतवाली पुलिस ने शनिवार की रात बहादुरपुर नहर पुलिया के पास से बिहार वध को जा रही पिकअप में लदी 3 गाय बरामद कर लिया जबकि पिकअप चालक और तस्कर भागने में सफल हो गए। कोतवाल राजाराम ने बताया की गोवध अधिनियम के तहत अज्ञात पशु तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।