अज्ञात बदमाशों ने मारा गोली युवक की मृत्यु
गाजीपुर-बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बहरियाबाद थाना क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना में युवक के साथ जा रही उसकी चाची गंभीर रूप से घायल हो गई, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना को लेकर आक्रोशित स्थानीय ग्रामीणों ने जमकर बवाल मचाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार वहरियाबाद थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव स्थित अपनी बुआ के घर वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे चन्दवक के मझली गांव निवासी सुनील राजभर(30) अपने चाची शांति देवी के साथ जा रहा था। तभी रास्ते में अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उसके ऊपर फायर झोंक दिया। गोली लगने से सुनील की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी चाची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें आनन-फानन सैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज हेतु भेजा गया है। दूसरी ओर घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो उठे और मृतक का शव सड़क पर रखकर बवाल मचाना शुरू कर दिये। समाचार लिखे जाने तक भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद था और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया जा रहा था।