अज्ञात युवक की अज्ञात वाहन से कुचल कर मौत

गाजीपुर- कब कहां और कैसे किसी की मौत हो जाये यह कोई नहीं जानता हैं । सैदपुर को चन्दौली जनपद से जोड़ने वाले पुल के बगल में शब्जी मंडी के पास अज्ञात वाहन के धक्‍के से एक अज्ञात युवक की मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की सूचना मिलते ही सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंच गयी। बताया जा रहा है कि युवक पैदल ही किसी काम से कही जा रहा था लेकिन वाराणसी की तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक युवक की पहचान नही हो सकी है। जिसके पहचान के लिए पुलिस हाथ-पैर मार रही है।

Leave a Reply