अज्ञात वाहन के धक्के से महिला की मौत,भतीजा गंभीर
गाजीपुर -नंदगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर पाली गांव के पास गुरुवार की दोपहर में अज्ञात वाहन के धक्के से ग्राम सिसौडा विकास खंड करण्डा निवासी महिला भगवानी देवी आयु 40 वर्ष पत्नी कमला यादव की मौत हो गई ।जबकि बाइक पर ले कर जा रहा परिवार का ही युवक राहुल यादव आयु 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया ।दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों ने भगवानी को अस्पताल में भिजवाया । सिसौडा़ गांव निवासी भगवानी देवी दोपहर के वक्त बाइक से अपने मायके तुरना बडहरा जा रही थी ,वह जैसे ही महमूदपुर पाली गांव के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन से धक्का लग गया और वाहन से धक्का लगते ही भगवानी देवी व राहुल बाइक सहित गिर गए । दुर्घटना के बाद रास्ते से गुजर रहे लोगों ने इसकी सूचना नंदगंज पुलिस को दिया तथा उन्हें अस्पताल भिजवाया जहां रास्ते में ही भगवानी देवी की मौत हो गई। इस मामले में भगवानी के पुत्र कृष्ण कांत ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दिया है।