अज्ञात हमलावरों ने दारू के दुकान के चौकीदार को किया मरणासन्न

गाजीपुर-भांवरकोल थाना क्षेत्र के वीरपुर गांव के पास स्थित एक लाइसेंसी देशी शराब की दुकान के चौकीदार को बदमाशों ने रविवार की रात अगवा कर उसे बेरहमी से पीटा। बदमाशों ने उसके सिर पर लोके के रॉड और धारदार हथियार से हमला भी किया। उसे लहूलुहान हालत में खेत में छोड़कर बदमाश हो गये। इस मामले में दुकान मालिक की तहरीर पर पुलिस ने पांच-छह अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। घायल का इलाज वाराणसी के किसी अस्पताल में चल रहा है।
वीरपुर गांव निवासी गोरख सिंह यादव की लाइसेंसी देशी शराब की दुकान है। रोजाना की तरह रविवार की रात दुकान का सेल्समैन बिक्री होने के बाद दुकान बंद कर घर चला गया। दुकान की रखवाली का काम करने वाला 40 वर्षीय अवधेश यादव निवासी वीरपुर वहां मौजूद था। देर रात जब वह सो गया तो कुछ लोग आये और उसका हाथ-पैर व मुंह बांधकर उसे उठा ले गये। दुकान से करीब दो सौ मीटर दूर ले जाने के बाद उन लोगों ने अवधेश को बेरहमी से पीटने के बाद उसके सिर पर रॉड और धारदार हथियार से वार कर उसे लहूलुहान कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गये। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। बाद में दुकान मालिक और घायल के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गये। घायल को तत्काल इलाज के लिए जिला अस्पताल ले आया गया, जहां से डाक्टरों ने उसे वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। घायल के अनुसार हमलावरों की संख्या 5 से 6 के बीच थी। सभी के हाथ में लोहे का रॉड और धारदार हथियार थे। उसके ऊपर हमला क्यों हुआ और किसने किया इस बारे में उसे कुछ पता नहीं है। उसने किसी से दुश्मनी की बात से भी इनकार किया है।