अधिकारियों के गोंद लिए 80 गाँवो को 15 सितंबर तक कुपोषण मुक्त करें आंगनबाडी-सीडीओ

गाजीपुर – मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चौरसिया ने रायफल क्लब सभागार में कुपोषण मुक्त गॉव के सन्दर्भ में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में सभी 80 सुपरवाईजरव 120 केन्द्रो की आंगनवाड़ी कार्यकत्री उपस्थित थी। जिसमें पोषण अभियान के अन्तर्गत” पूरा पोषण -देश रोशन “का संकल्प दिलाया गया और गॉव में कुपोषित बच्चो को कुपोषण से मुक्त कराने का निर्देश दिया। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 17 परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है। ब्लाक स्तर पर 16 परियोजनाये एवं शहर में 1 परियोजना पर कार्य संचालित किया जा रहा हैं । जिसमें समस्त अधिकारियो द्वारा 80 गॉव गोद लिये गये है जिनको माह 15 सितम्बर, 2018 तक सीडीपीओ/आगंनवाड़ी को मिलकर कुपोषण से मुक्त कराने का निर्देश दिया। उन्होने सुपरवाईजर/आगंनवाड़ी को निर्देश दिया कि 80 गॉव के परियोजनाये है उनमें कितने कुपोषित बच्चे है उनकी बेहतर परिवेष करके माह अगस्त तक पूर्ण कर लिया जाय, 100 प्रतिशत अपने अपने गॉव को कुपोषण से मुक्त करना है।
मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी केन्द्रो पर कुपोषण पंजिका जरूर रखी जाय और उसे समय-समय पर चेक भी किया जाय। ऑगनवाड़ी कार्यकत्री को भवन न होने के कारण मुख्य विकास अधिकारी ने 15 अगस्त, 2018 तक भवन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। शासन की जितनी परियाजनाओ पर कार्य चल रहा है उसमें से 31 नई और परियोजनाए अभी आ रही है। सुपरवाईजर/ऑगनवाड़ी कार्यकत्री को किसी प्रकार जैसे हैण्डपम्प (शुद्ध पानी), शौचालय, साफ सफाई एवं अन्य कोई भी समस्या हो, तत्काल इसकी सूचना उच्चाधिकारी को अवगत कराने पर समस्या का समाधान मौके पर किया जायेगा। किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी। कुपोषित बच्चो को कुपोषण से मुक्त कराना सर्वप्रथम पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होने अनुरोध किया कि आप सभी मॉ है एक बच्चे का दर्द समझ सकती है इससे बेहतर कुपोषित बच्चो का देखभाल कोई मॉ ही कर सकती है।कुपोषित बच्चों की देख-भाल अपने बच्चो की तरह करे और अपना बच्चा उसे समझ ले तो जनपद गाजीपुर कुपोषण से मुक्त करने से रोक नही सकता। यह मेरा विश्वास है। और हम इस कामयाबी को हासिल नही कर पाते है तो हमारी सारी मेहनत बेकार चली जायेगी जिससे हम अपनी जमीर अपना सम्मान सबकुछ खो देगे। उन्होने ने निर्देश दिया कि 15 सितम्बर, 2018 तक किसी हाल में जनपद गाजीपुर में कुपोषित बच्चे नही दिखने चाहिए, इसमे किसी प्रकार का बहाना नही चलेगा जिसके गॉव कुपोषण मुक्त पाये जाते है उन्हे सम्मानित किया जायेगा। और जिस गॉव में कुपोषित बच्चे रह जाते है उनके उपर कठोर कार्यवाही की जायेगी।