अधिकारियों व कर्मचारियों नें मिल कर किया विकास भवन की साफ-सफाई

338

गाजीपुर -आज विकास भवन परिसर मे मुख्य विकास अधिकारी हरिकेश चैरसिया की अध्यक्षता मे परिसर की साफ-सफाई की गयी। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र के स्वयं सेवकों के साथ उन्होने वृक्षारोपण किया। इसके पूर्व मुख्य विकास अधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता की स्वच्छता के प्रति सदैव
सकारात्मक दृष्टिकोण रहा। उन्होने राष्ट्र की आजादी के साथ-साथ अपने एजेण्डे मे स्वच्छता को भी सर्वोपरि रखा। मुख्य विकास अधिकारी ने सहयोगियो के साथ विकास भवन एवं प्रांगण का निरीक्षण किया। परिसर की गंदगी को सदा-सदा के लिए हटाने तथा भविष्य मे वृक्षों, फूलो की हरियाली से आच्छादित विकास भवन को बनाने के लिए सभी से अपील किया। मुख्य विकास अधिकारी ने सभी विभाग के अधिकारियों को भ्रमण कराकर गन्दगी का आइना दिखाते हुए नाराजगी व्यक्त की तथा आशा व्यक्त की कि भविष्य मे गाजीपुर
जनपद स्वच्छता मे सबसे अग्रणी रहेगा। इसके लिए निःस्वार्थ भावना की आवश्यकता है। उन्होने विकास भवन परिसर मे निर्मित अन्य भवनों को सूचारू रूप से संचालित कराने का कड़ा निर्देश दिया। इसअवसरपजी0सी0तिवारी डी0एफ0ओ0, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक कपिलदेव, एसीटी सुभाष चन्द्र प्रसाद,परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0, लालजी दूवे जिला पंचायत राज अधिकारी, एस0एन0 सिंह जिलाविकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,एन0वाई0वी0 रोली शर्मा, विकास भवन के प्रशासनिक अधिकारी गोपाल पाण्डेय अन्य अधिकारी /कर्मचारी उपस्थित थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries