अधिकारी को गाली देने वाले मंत्री को ,सी०एम०अखिलेश ने किया तलब

image

लखनऊ- अपने चहेते ठेकेदार को ठेका न देने से नाराज कुशीनगर के हाटा से विधायक और उत्तर प्रदेश सरकार मे मंत्री राधेश्याम सिह को ,मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने साम्हने पेस ह़ोने को कहा है। मंत्री जी के चहेते ठेकेदार को ,जिला पंचायत के अपर खुख्य अधिकारी द्वारा ठेका न देने से कुपीत मंत्री जी  ने अपर मुख्यअधिकारी को माँ ,बहन और बेटी की गालीयाँ दिया। गाली का आडियो सोसल मिडिया पर वायरल होने पर मामले ने तूल पकड लिया ।

Leave a Reply