अधिकारों मे कटौती से नाराज ब्लॉक प्रमुखों और बी.डी.सी.सदस्यो ने किया ब्लाक मुख्यालय पर तलाबंदी
गाजीपुर – अपने अधिकारो मे कटौती से नाराज ब्लॉक प्रमुखों और बी.डी.सी. सदस्यों ने कल गाजीपुर के सभी सोलहों ब्लॉक पर ताला बंदी कर दिया । ब्लाको पर ताला बंदी पुर दिन काम काज ठप्प रहा। ब्लॉक प्रमुखो के अनुसार ग्रामीण विकास के लिए चतुर्थ राज्य वित्त से 10 % के जगह पर 30 %धन क्षेत्रपंचायत को दिया जाय । खाद्य सुरक्षा अधिनियम मे प्रमुखों की भूमिका निरधारित की जाय । प्रमुखों के संसतुति पर पाँच आवास और पचास इन्डिया मार्का हैंडपंप लगाया जाय।