गाजीपुर – बरेसर थाना क्षेत्र के अमवासती माई निवासी अधिवक्ता विनोद शर्मा सदर कोतवाली क्षेत्र के फुल्लनपुर में मकान बनवा कर परिवार के साथ रहते हैं। वह शनिवार को परिवार को लेकर मकान में ताला बंद कर गांव चले गए थे। सोमवार की सुबह करीब आठ बजे वह परिवार के साथ घर पहुंचे। मकान के मुख्य गेट का ताला खोल कर अंदर गए तो देखा कि कमरों का ताला टूटा है और दरवाजा खुला है। अंदर गए तो देखा कि आलमारी, बक्सा खुले हैं और सारा सामान इधर-उधर बिखरे पड़े हैं। सामानों की पड़ताल की तो पता चला कि आलमारी में रखे 20 हजार नकदी के साथ ही सोने-चांदी के लाखों के जेवरात गायब थे। चोरी की जानकारी होते ही पास-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी होते ही विशेश्वरगंज चौकी इंचार्ज आशुतोष शुक्ला मौके पर पहुंचे और पीड़ित से बातचीत कर मामले की छानबीन की। पीड़ित ने कोतवाली में चोरी की तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तरफ से मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। चोरों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
