अधेड़ का काल बना पानी भरा गड्ढा

गाजीपुर-पानी से भरे गड्ढे में गिरने से अधेड़ की मौत हो गयी। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पातेपुर गांव निवासी मुनिंद्र राम आयु 50 वर्ष गुरुवार की सुबह अपने गांव से किसी काम से बाजार जा रहे थे। गांव के कच्चे मार्ग पर पानी लगा हुआ था। जिससे उनका पैर फिसल गया और वह बगल के पानी से भरे गड्ढे में गिर गये जिसमे उनकी मौत हो गयी। स्थानीय ग्रामीण जब बाजार की तरफ जाने लगे तो रास्ते में देखा कि मुनिंद्र गड्ढे में गिरे हुए हैं। यह देख कर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर उन्हे बाहर निकाला और स्थानीय डाक्टर के यहां ले गये जहां डाक्टर ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को लेकर दुबिहां-रसड़ा मार्ग पर चक्का‍जाम कर दिया। जाम की सूचना मिलते ही एसओ करीमुद्दीनपुर सुभाकर राय हमराहियों के साथ चक्काजाम स्थल पर पहुंच गये। लेकिन ग्रामीण चक्काजाम समाप्त करने को राजी नही थे। जिसपर मुहम्मदाबाद एसडीएम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जिस मार्ग पर घटना हुई है उस मार्ग को जल्द से जल्द मरम्मत करा दिया जायेगा। तब जाकर जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया

Leave a Reply