गाजीपुर-जमानियां से गाजीपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो कर विद्युतआपूर्ति के लिए लगे बिजली के खम्भे को तोडता हुआ गरू नारायण के मकान की दिवाल को तोड़ते हुये घर में घुस गया। गनीमत यह रही कि ट्रक का आगे का पहिया सडक के किनारे बने नाले में फंस गया अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। घटना की सूचना पर पहुंची जमानियां पुलिस ने ट्रक को किसी तरह से भारी मसक्कत के बाद बाहर निकाला और चालक सहित कोतवाली में ले आयी। पुछताछ में चालक वाराणसी के थाना चौबेपुर के धरहरा गांव निवासी मनोज यादव पुत्र स्व०भोनू यादव बताया। वही घटना की सूचना पर बिजली विभाग के एसडीओं बीके राव ने विभाग के लगाये गये खम्भे की क्षतिपूर्ति के लिए भी आवेदन दिया है। पिडित महिला आशा देवी का कहना है कि एक ट्रक चालक नो इंट्री के बावजूद तेज गती से जमानियां से गाजीपुर की ओर जा रहा था और अनियंत्रित हो कर एनएच के किनारे बने मकान में घुस गया। उन्होंने बताया कि कुछ ही देर पूर्व बैठका में वो और उसका पुत्र गुरू नारायण सो कर गये थे। बताया कि घर में रखा तीन बक्सा, चौकी, मेज आदि सहित मकान का छत और दिवार क्षतिग्रस्त हो गया है। इस संबंध में कोतवाल हेमन्त कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है चालक और ट्रक दोनों को कब्जें में ले लिया गया है।
