अनुदेशक की विद्युत स्पर्श से मौत

गाजीपुर – सादात थाना क्षेत्र के सरसा गांव के एक दुकान स्थित रैक पर रखे समान को उतारते समय शुक्रवार की शाम पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अनुदेशक के पद पर तैनात पन्ना लाल राम आयु 30 वर्ष की करेंट से मौत हो गई। मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

अनुदेशक पन्ना लाल राम गांव के ही एक दुकान में समान लेने पहुंचे। इस दौरान दुकानदार ने उनसे रैक पर रखे समान को उतराने के लिए कहा। इस पर वह समान उतार ही रहे थे कि दुकान में लगे क्षतिग्रस्त बिजली तार से उनका हाथ स्पर्श हो गया। अभी दुकानदार और अन्य लोग कुछ समझ पाते वह गंभीर रूप से झुलसकर फर्श पर गिर पड़े। घटना की जानकारी होते ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और ग्रामीणों की मदद से इलाज के लिए एक निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर उन्हें सीएचसी सैदपुर रेफर कर दिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते समय ही अनुदेश ने रास्ते में दम तोड़ दिया। मृतक अपने भाई में सबसे छोटा था।

Leave a Reply