अन्तर जनपदीय अपराधी पुलिस के गिरफ्त में

चन्दौली-जिले में व्यापारियों को रंगदारी के लिए धमकी देने वाले अंतर जनपदीय गिरोह के पांच बदमाशों को पुलिस ने मंगलवार की देर रात मुगलसराय के यादव चौराहे के समीप हल्की मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया। आरोपितों के पास से 9 एमएम की पिस्टल, 32 बोर की दो पिस्टल, एक तमंचा और 12 जिंदा कारतूस बरामद किया। वहीं सफारी व स्कार्पियो के साथ ही तीन मोबाइल व सिमकार्ड भी जब्त किया गया है। एसीप संतोष सिंह ने बुधवार को पुलिस लाइन में मामले का खुलासा किया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बबुरी थाना क्षेत्र के जरखोर गांव निवासी पवन सिंह, जौनपुर जिले के रामपुर थाना के चौर गांव निवासी राहुल सिंह, गाजीपुर जिले के जमानियां थाना क्षेत्र के तारन-बारन गांव निवासी पीयूष सिंह, बिहार प्रांत के औरंगाबाद के खैरा थाना क्षेत्र के अकरोहा गांव निवासी राकेश गिरी व मुगलसराय के रेलवे कालोनी निवासी कुंदन सिंह पिछले कई दिनों से मुगलसराय में व्यापारियों को फोन कर रंगदारी के लिए धमकी दे रहे थे। बदमाश पिछले एक सप्ताह से मुगलसराय क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे। मुखबिर की सूचना पर कोतवाल शिवानंद मिश्रा और क्राइम ब्रांच प्रभारी सत्येंद्र यादव ने मयफोर्स यादव चौराहे के समीप घेराबंदी की। पुलिस को देख बदमाश गोली चलाने लगे। हल्की मुठभेड़ के बाद बदमाशों को धरदबोचा।
राकेश सिंह के गिरोह के बदमाश
पुलिस के अनुसार हाल ही में सपन डे हत्याकांड के मुख्य आरोपित राकेश सिंह डब्बू के निर्देशन में बदमाश घटनाओं को अंजाम देते हैं। इसके पूर्व भी भदोही के औराई, जौनपुर के रामपुर, वाराणसी के चोलापुर, चेतगंज थाना क्षेत्र समेत बिहार के औरंगाबाद जिले में हत्या व लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। अभियुक्तों के विरुद्ध मुगलसराय कोतवाली व सम्बंधित थानों में गैंगेस्टर व एनडीपीएस एक्ट के साथ ही गंभीर धाराओं में दर्जनों मुदकमे दर्ज है।