अबैध निर्माणों पर गर्जा प्रशासन का बुल्डोजर

गाजीपुर। फाक्सगंज स्थित पोखरे के किनारे आधा दर्जन अवैध रुप से निर्माणाधीन मकान को एसडीएम सदर शिवशरणप्पा व तहसीलदार रविश मौर्या ने पुलिस बल के साथ निर्मित मकानों को जेसीबी मशीन से गिरा दिया और मकान मालिकों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है । बताते चले कि भटौली गांव निवासी सीताराम ,फाक्सगंज निवासी आनंद, आलोक, अनुराग , मैनपुर के गुरूचरण यादव ने पोखरे के किनारे अवैध रुप से मकान का निर्माण करा लिये था । किसी ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी गाजीपुर से कर दिया था। जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर निर्माणाधीन मकानों को गिरा दिया। उसके बाद चांदमारी में भी तीन व पत्थरघाट स्थित एक मकान को धराशाही कर दिये। मकान गिराने की खबर से आसपास के लोग भी दहशत में हो गये है।

Leave a Reply