अब मुख्यमंत्री से सीधे करें शिकायत 1076 नंबर पर

वाराणसी-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के यहां अब जमीन से लगायत पेंशन व राशन तक की शिकायत सीधे की जा सकती है। सरकार ने इंटीग्रेटेड ग्रेंवास रिड्रेसल सिस्टम ₹(आईजीआरएस) के तहत आम जनता के लिए नया नंबर 1076 जारी किया है। इस नंबर पर कॉल करते ही आपकी शिकायत न केवल दर्ज कर ली जाएगी बल्कि उसे मुख्यमंत्री के पोर्टल से संबंधित अधिकारी के पास भेज दिया जाएगा। संबंधित अधिकारी को सात दिनों के अंदर निस्तारण करना होगा। ठोस कारणों के साथ सात दिनों के बाद ऊपर के अधिकारी के पास यह शिकायत भेजनी जरूरी होगी। यह जानकारी सोमवार को रायफल क्लब में मुख्यमंत्री पोर्टल के संबंध में आयोजित कार्यशाला में यूपी डेस्को के एमडी पीसी श्रीवास्तव ने दी। उन्होंने कहा कि 1076 नंबर पर शिकायतें दर्ज होने लगी हैं। फरियादी का नाम-पता, मोबाइल नंबर, शिकायत का विषय आदि पूरी जानकारी लेने के बाद उसे पोर्टल पर डाला जा रहा है। इसका काफी फायदा मिला है। रोजाना हर जिले से सैकड़ों शिकायतें इस नंबर पर आ रही हैं। उन्हें संबंधित जिले के अधिकारियों के पास भेजा जा रहा है।

Leave a Reply