अमर उजाला फाउंडेशन का रक्त दान शिविर 26 जुलाई को

गाजीपुर।अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से कारगिल विजय दिवस के अवसर पर 26 जुलाई दिन गुरूवार को प्रातः नौ बजे से लहू देश के लिए विषयक रक्तदान शिविर का आयोजन जिला चिकित्सालय स्थित रक्तकोष भवन में किया गया है ।शिविर में स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आने वाले लोगों को अमर उजाला परिवार की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।अमर उजाला फाउंडेशन की ओर से हर वर्ष की भांति इस साल भी आयोजन किया जा रहा है।पिछले कई वर्षों से आयोजित कि जा रहे इस शिविर में युवा पीढ़ी बढ़-चढ़ कर भागीदारी निभाती हैं।इस मौके पर एकत्र होने वाले रक्त से किसी घायल या बेसहारा को जीवन मिलता है।इस मौके पर रक्तदान करने वालों के अलावा भी कई लोगों का पंजीकरण किया जाता है उन्हें आपातकाल की स्थिति में रक्तदान के लिए बुलाया जाता है ।इस स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में कोई भी भाग ले सकता है।ब्लड बैक के प्रभारी डां कौशल किशोर ने बताया कि 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई महिला पुरुष रक्तदान कर सकता है।तीन माह के अंतराल पर इस काम को दोबारा किया जा सकता है।

भवदीय-:-:

(अमर उजाला परिवार गाजीपुर)
–”””——-“”””——–“”””——-“”””
निवेदक- -:राहुल सिंह अमर उजाला, मरदह गाजीपुर
अगर आप रक्तदान के लिए इच्छुक हैं तो कृपया इस मोबाइल नंबर पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं
1:- 9919106874
2:- 9450426059
3:- 9452509150

Leave a Reply