अमित शाह की कसौटी पर,खरे हैं डाँ०मुकेश
भाजपा सुप्रीमो अमित शाह के निर्देश ने भाजपा के पुराने नेताओं के लिये बडी मुस्किल खडी कर दिया है। शाह का जब से यह निर्देश आया है कि” शोसल मिडिया पर कम से कम 25000 हजार फालोवर होने चाहिये ” । भाजपा मे अधिकांश टिकट के दावेदार 45 वर्ष के पार हैं। इन दावेदारो को शोसल मिडिया के ताकत का अनदाजा ही नही हैं। टिकट के दावेदारो मे अधिकांश का न तो फेसबुक एकाउंट हैं, न तो टिविटर एकाउंट हैं।शोशल मिडिया पर भाजपा के कई लोग एक्टिव है,लेकिन उनकी सक्रियता नाम मात्र की हैं। टिकट के दावेदारो मे मात्र डाँ० मुकेश सिंह ही,अमित शाह के कसौटी पर खरे उतरते दिख रहे है।