अन्य खबरेंदेश / प्रदेश

अम्बेडकर: वर्तमान सरकार प्रबुद्ध वर्ग की विरोधी हैं: माता प्रसाद पाण्डेय

अम्बेडकरनगर:नेता विरोधी दल श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने कटेहरी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती शोभावती वर्मा के समर्थन में केशवपुर, केदार नगर, दाढ़ी, भारीडिहा, आनंद नगर, बरामदपुर जरियारी, अवसानपुर, रामनगर करी, हिड़ी पकड़िया, आशा जीत पुर अहरियान, प्रतापीपुर, सेनपुर, मिझौरा सहित प्रबुद्ध वर्ग बाहुल्य क्षेत्रों में जनसंपर्क किया।
नेता विरोधी दल श्री माता प्रसाद पाण्डेय ने कहा कि वर्तमान सरकार प्रबुद्ध वर्ग की विरोधी है और लगातार प्रबुद्ध समाज का उत्पीड़न कर रही है। आए दिन प्रबुद्ध वर्ग के युवाओं की हत्या हो रही है, आए दिन आम जनमानस के अपराध घोषित हुए बगैर वर्तमान सरकार द्वारा बुलडोजर चलाकर तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। बेरोजगारी लगातार बढ़ती जा रही है।
नेता विरोधी दल ने कहा कि श्री अखिलेश यादव की सरकार में प्रबुद्ध वर्ग को सर्वाधिक सम्मान मिला था। भगवान परशुराम की जयंती पर अवकाश घोषित था। सूबे की वर्तमान सरकार ने उसे भी खत्म कर दिया है। उन्होंने प्रबुद्ध वर्ग से अपील की, कि आप सब एक जुट होकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती शोभावती वर्मा को भारी मतों से बिजयी बनायें।
केशवपुर में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री गजराज मिश्रा ने नेता विरोधी दल श्री माता प्रसाद पाण्डेय का स्वागत किया। भारीडिहा में श्री बृजेश तिवारी ने स्वागत किया। बरामदपुर जरियारी में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री राम धीरज शुक्ला ने स्वागत किया।
नेता विरोधी दल के साथ पूर्व विधायक श्री जय शंकर पाण्डेय, बस्ती सदर विधायक श्री महेंद्र नाथ यादव, घोषी के विधायक श्री सुधाकर सिंह, पूर्व विधायक श्री अनुग्रह नारायण सिंह, अयोध्या नगर निगम के पूर्व मेयर प्रत्याशी डॉ0 आशीष पाण्डेय दीपू, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य डॉ0 अभिषेक सिंह, श्री अवनीश मिश्रा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री राम धीरज शुक्ला, श्री जगदम्बा यादव, श्री पवन यादव, श्री दयाराम यादव, श्री बद्री यादव, श्री बृजेश तिवारी, श्री विशाल मिश्रा, श्री विपिन तिवारी, श्री छैल बिहारी मिश्रा, श्री अजय मिश्रा, श्री बजरंगी तिवारी, श्री वीरेंद्र दुबे, श्री जितेंद्र दुबे, मो0 शाहिद आदि लोग मौजूद रहें।(सपा के ट्विटर अकाउंट से)