अयोध्या: युवती के परिजनों हेतु अखिलेश ने की 1 करोड़ मुआवजे की मांग

अयोध्या: अखिलेश यादव का ट्वीट “ये बेहद दुःखद ख़बर है कि अयोध्या के ग्रामसभा सहनवां (सरदार पटेल वार्ड) में 3 दिन से गायब दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है, उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं उसके साथ अमानवीय व्यवहार हुआ है। प्रशासन ने तीन दिन पहले ही अगर परिवार की सूचना पर ध्यान दिया होता तो बच्ची की जान बचायी जा सकती थी।हम उत्तर प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जो दोषी हैं और जिन पुलिसकर्मियों ने इस मामले में लापरवाही बरती है, उन सबके ख़िलाफ़ कठोरतम कार्रवाई की जाए और पीड़ित परिवार को तत्काल 1 करोड़ का मुआवज़ा दिया जाए।”
शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता युवती का शव गांव के स्थित सूखे नाले में मिलने से पूरे गांव व क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोगों द्वारा परिस्थितियों को देखते हुए दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका व्यक्त की जा रही है। लेकिन दुष्कर्म की पुष्टि के लिए पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने की प्रतीक्षा है। युवती का शव लावारिस अवस्था में मिला, जिसकी कुछ देर बाद पहचान हो सकी। युवती की आयु लगभग 21-22 वर्ष बताई जा रही है। विवरण के अनुसार गुरुवार की रात युवती घर से बाहर निकली थी तभी से वह लापता थी। युवती की बहन ने उसके अपहरण की आशंका व्यक्त करते हुए शुक्रवार को ही कोतवाली अयोध्या में एफआईआर दर्ज कराया था। पुलिस एवं परिजन उसकी तलाश कर ही रहे थे कि इसी बीच शनिवार की सुबह गांव के बाहर सूखे नाले में युवती का नग्न अवस्था में शव मिला। शव के दोनों हाथ व पैर बंधे हुए थे। युवती के कपड़ों पर रक्त के दाग भी पाए गए तथा शव के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं । स्थानीय लोगों की बातों पर यदि यकीन किया जाए तो युवती का चेहरा इतना विभत्स हो चुका था कि लोगों से देखा नहीं जा रहा था।शव मिलने की सूचना पाकर पुलिस एवं फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में जुट गई। पुलिस के अनुसार पूछताछ में युवती के परिजनों ने बताया कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी ।वह घर पर ही रहती थी। क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया कि मृतका के परिजनों की ओर से किसी पर भी आशंका व्यक्त नहीं की गई है लेकिन पुलिस हर बिंदु को ध्यान में रखकर छानबीन कर रही है।