अरे! डा०राजकुमार गौतम की , यह कैसी अपील ?

गाजीपुर- विधान सभा जमानिया के पुर्व विधायक और वर्तमान मे समाजवादी पार्टी उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव डा०राजकुमार सिह गौतम ने अपने सहयोगियों और समर्थकों महेन्द्र पान्डे बनगाँवा, मिन्टु सिह सकरां, बिजेन्द्र सिह मदनही, नगीना सिह सबुआं,अंजनी दुबे ब्राम्हणपुरा, धीरज सिह कोटे, आर.पी. सिह व हवलदार चौधरी माहेपुर, मनीष शर्मा मुडवल, बुच्ची राजभर तिवारीपुर ,बृजनाथ सिह रामपुर , राजेश यादव पुर्व प्रधान बक्सां , सत्यप्रकाश यादव बयेपुर, धन्नजय मिश्रा देवकली,देवेन्द्र सिह जमलापुर सहित हजारों कार्यकरताओं को  “”  सदस्य जिला पंचायत करण्डा प्रथम के उप चूनाव मे समाजवादी पार्टी समर्थित उम्मिदवार बहादुर यादव को विजयी बनाने हेतू तन-मन से लग जाने की अपील किया है “।

Leave a Reply