अरे ! बाप रे बाप घर मे साँप ही साँप , कहाँ जायें ?कोई तो बताये

गाजीपुर- हिन्दुस्तान मे आज भी ऐसे लाखो करोणो परिवार है जिन के घर मे एक साँप दिख जाये तो परिवार के सभी सदस्यों को महिनों नींद नही आती है। आप कल्पना करिये कि  आप के घर मे एक के बाद एक  46 साँप निकलते है तो परिवार के प्रत्येक सदस्य की हालत क्या होगी। आज गाजीपुर जनपद के एक बहुचर्चित गाँव बोगना (विरनो) मे काँन्ता राजभर के घर मे कुछ दिन पुर्व एक साँप दिखा लेकिन बहुत खोज बीन के बाद भी उसका पता नही चला।  दो दिन पुर्व काँन्ता राजभर के छोटे पुत्र विनोद की पत्नी अनिता राजभर के पाँव मे एक साँप लिपट गया । अनिता ने पैर झटक कर साँप को दुर  फेंक दिया। परिवार के लोगो को भय हुआ की कही  अनिता को साँप ने काटा तो नही है। इसके बाद एक सपेरे को बुलाया गया। सैकडों ग्रामिणो के साम्हने सपेरे ने  जब काँन्ता राजभर के घर से एक-एक कर 46 साँप निकाला तो सभी ग्राम वासीयों की आँखे फटी की फटी रह गयी। काँन्ता राजभर का परिवार भय के मारे  घर मे नही जा कर बाहर रहने को विबस है।

Leave a Reply