अरे यह कैसी मौत और मौत का जिम्मेदार कौन ?
गाजीपुर- मरदह थानक्षेत्र के गोविन्दपुर ग्राम निवासी हरिश्चन्द राम आयु 40 वर्ष नरवर ग्राम निवासी सुरेन्द्र का टैक्ट्रर चालक था। आज दोपहर मे हरिश्चन्द अपने ट्रैक्टर मालिक के खेत की जूताई करने खेत पर पहुँचा। खेत मालिक ने आवारा पसुओं से खेत की सुरक्षा हेतू चारो तरफ बाँस गाड रख्खा था। उन्ही मे से एक बाँस काफी नीचे से गुजर रहे हाई टेंन्सन तार 11000 बोल्ट से स्पर्स कर रहा था। उसी बाँस को उखाडने के चक्कर मे टैक्ट्रर चालक हरिश्चन्द की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। ट्रैक्टर चालक के मौत से आक्रोशित ग्रामिणों ने मरदह-कासिमाबाद मार्ग को जाम कर दिया। जाँम की सुचना पर पँहुचे एस.डी.एम.सदर और सी.ओ. कासिमाँबाद ने ग्रामिणों को उचित मुआवजा दिलाने का आस्वासन दे कर जाँम को समाप्त कराया। मृतक के परिवार मे पत्नी सविता और दो पुत्र तथा दो पुत्रीयाँ है।