अरे वाह आज का दिन मनोज सिन्हा के नाम

image

वाराणसी, आज का दिन  गाजीपुर के सांसद और भारत सरकार के संचार राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा के नाम होने जा रहा है। आज का दिन मनोज सिन्हा के नाम होने का कारक है उनके द्वारा किया जाने वाला लोकार्पण और शिलान्यास है।  मनोज सिन्हा के द्वारा वाराणसी रेलवे स्टेशन पर 500 किलोवाँट पीक क्षमता के रूफ टाँप सौर ऊर्जा संयंत्र का लोकार्पण, वाराणसी स्टेशन पर एल.ई.डी.प्रकाश व्यवस्था का लोकार्पण, वाराणसी स्टेशन पर लगे वाँटर वेन्डिंग मशीनों का लोकार्पण, यात्री प्रतीक्षालय व व्दितीय श्रेणी यात्री प्रतिक्षालय का लोकार्पण, नवनिर्मित यात्री आश्रय का लोकार्पण, बाबतपुर स्टेशन पर यात्री आरक्षण सुबिधा का लोकार्पण, कैंन्ट स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 4/5 पर फास्ट फूड यूनिट का लोकार्पण।
वाराणसी स्टेशन के बिल्डिंग के विस्तार का शिलान्यास , मंडुवाडीह स्टेशन पर चार एस्कैलेटरों का लोकार्पण, गाजीपुर के औडिहार स्टेशन से गाजीपुर-कोलकाता के लिए साप्ताहिक ट्रेन का शुभारंभ, औडिहार-सारनाथ रेल खण्ड के दोहरी करण का लोकार्पण, सादात स्टेशन पर नवीनतम यात्री सुविधाओं का लोकार्पण करेंगे।

Leave a Reply