अरे शिक्षा मित्रों पर , पुलिस ने वर्षाया लाठीयाँ

मा०उच्चतम न्यायालय द्वारा  शिक्षा मित्रों का समायोजन रद्द करने से आक्रोसित शिक्षा मित्र पुरे उत्तर प्रदेश मे धरन-प्रदर्शन कर रहे है। शिक्षा मित्रो का यह धरना-प्रदर्श कही-कही  हिंसक भी हो जा रहा है। आज गोरखपुर व देवरियां के शिक्षा मित्र गोरखपुर मे इक्ठा हुये थे। पुलिस ने शिक्षा मित्रो को नियंत्रण मे रखने के लिये बैरिकेटिंग कर रख्खा था , आक्रोशित शिक्षा मित्रों ने  जब बैरिकेटिग तोड कर आगे बढना शुरू  किया तो पुलिस ने लाठी वर्षाना शुरू कर दिया। लाठी चार्ज मे  सैकडो महिला एवं पुरूष शिक्षा मित्र घायल हुए है।

Leave a Reply