अरे हां ,जमांनिया जमाने से उपर है

गाजीपुर-गाजीपुर-जमानिया मार्ग की हालत वर्षों से खराब है। मार्ग पर मौजूद गड्ढों में ट्रकों का फंसना आम हो गया है। वर्तमान समय में मार्ग के निर्माण के नाम पर सड़क की खुदाई कर छोड़ दिया गया है, जिससे जगह-जगह गड्ढा मौजूद है। इसके साथ ही बारिश की वजह से मिट्टी पूरी तरह से कीचड़ के रूप में तब्दील हो गई है। सोमवार की रात करीब दो बजे देवरिया गांव के सामने सड़क के गड्ढा में बोल्डर लदे एक ट्रक का गुल्ला टूट गया। इससे वह खड़ा हो गया। देखते ही देखते ही कई किलोमीटर तक ट्रकों की लाइन लग गई। एक तरफ जहां किसी तरह से लोग आवागमन करते रहे। इसी बीच मंगलवार की सुबह करीब दस बजे जगदीशपुर गांव के पास एक ट्रक गड्ढा में फंस गया। इससे दोनों तरफ से आवागमन प्रभावित हो गया। बाइक सवार तो किसी तरह पटरियों के सहारे निकलते रहे, लेकिन चारपहिया वाहनों का निकल पाना संभव नहीं था। स्कूली वाहनों सहित अन्य चारपहिया वाहन और अधिकांश बाइक सवार ताजपुर-सुहवल मार्ग के सहारे गाजीपु र और जमानिया आते-जाते रहे। ट्रकों के चालक और खलासी भूखे-प्यासे परेशान होते हुए अब-तब आवागमन चालू होने का इंतजार करते रहे। देर शाम साढ़े छह बजे तक आवागमन सुचारू नहीं हो सका था और लोग परेशान रहे

Leave a Reply