गाजीपुर- बहरियाबाद थाना क्षेत्र के रायपुर बाजार में कुछ लोग सुबह जब टहलने निकले तो रायपुर बाजार में स्थित यूनियन बैंक के बगल में एक अर्धनग्न युवती की लाश को लोगों ने देखा । धीरे -धीरे युवती के लाश के इर्द-गिर्द काफी लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लाश के सीने व पेट पर चाकुओं के कई निशान थे । युवती के जिस्म के निचले भाग पर कोई भी वस्त्र नाम की कोई चीज नहीं था। इससे लोगों ने आपस मे बात करते हुए शक जाहिर किया है कि युवती के साथ पहले रेप किया गया है और फिर इसके बाद उसकी हत्या करके लाश को वहां छोड़ दिया गया है । युवती की लाश को देखने से उसकी उम्र लगभग 22 वर्ष प्रतीत हो रही है। युवती किसी सामान्य परिवार से सम्बंधित लगती है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma