अलका मैडम एक नजर इधर भी डालिए
मुहम्मदाबाद ( गाजीपुर ) – भांवरकोल के कोटवा से लठूडीह को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क की हालत अत्यधिक खस्ता है । जिसके चलते आए दिन क्षेत्रवासी दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं । यह सड़क लगभग 18 किलोमीटर लंबी है, इस मुख्य सड़क से क्षेत्र के कम से कम 25 से 30 गांव जुड़े हुए हैं । इस सड़क की हालत यह है कि गड्ढा मुक्ति के नाम पर लोकनिर्माण विभाग द्वारा ईट के टुकड़े गिराकर अपने कर्तव्य की समाप्ति समझ लिया गया है। क्षेत्र का प्रमुख मार्ग होने से 25 से 30 गांव के लोग प्रतिदिन तहसील मुख्यालय मुहम्मदाबाद व जिला मुख्यालय गाजीपुर इसी मार्ग से जाना पड़ता है। पूरे सड़क पर बनी लगभग आधा दर्जन पुलिया इस मार्ग पर चलने वालों को हादसे की दावत दे रही है। इसके बावजूद लोक निर्माण विभाग गाजीपुर के अधिकारी पूरी तरह से मौन साधे हुए हैं ।आश्चर्य की बात यह है कि इसी मार्ग पर मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक अलका राय का गांव गोडऊर भी पडता है।