अलीपुर बनगाँवा निवासी आनंद दुबे व मैनपुर निवासी चुलबुल दुवे को वाराणसी एस.टी.एफ ने पकडा

गाजीपुर और आसपास के जिलो मे हत्या, लूट और रंगदारी के मामलो मे वांछित 12 हजार के इनामी अलीपुर बनगाँवा थाना नंदगंज निवासी आनंद दुबे उर्फ नन्दु उर्फ चूरकी , चुलबुल दुवे उर्फ चुलबुल पान्डेय निवासी मैनपुर थाना करण्डा , सिद्धार्थ यादव उर्फ राजू मास्टर निवासी चौवेपुर को वाराणसी एस.टी.एफ. ने गिरफ्तारी के समय बदमाशों के पास से .32 बोर की पिस्टल ,315 बोर का कट्टा और कारतूस बरामद किया ।
एस.टी.एफ. वाराणसी को मुखबिर से सुचना मिली कि सारनाथ स्थित रंगीलादास पोखरा के पास आनंद अपने साथियों के साथ मौजूद है । स्पेक्टर विपीन राय के नेतृत्व मे टीम ने घेराबंदी की तो तीन बाईक पर पांच बदमाशों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया । पुलिस टीम ने तीन बदमाशों को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन दो भागने मे कामयाब रहे।