असलहा के दम पर फसल कटाते. 8 गिरफ्तार

भांवरकोल (गाजीपुर) – तरका (अमरूपुर) गांव के निवासी अमर नाथ पांडे ने भांवरकोल पुलिस को सूचना दी कि तरका मौजा में स्थित उनके खेत में बोई गई खेसारी की फसल को कुछ दबंग जबरी काट रहे हैं , और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। सूचना मिलने के बाद थानाध्यक्ष भांवरकोल बालमुकुंद मिश्रा दल बल के साथ मौके पर पहुंचे तो वहां दबंग मौके पर मौजूद थे। इस पर पुलिसकर्मियों ने अमरूपुर निवासी शैलेंद्र नाथ राय, मृगेंद्र नाथ राय ,मतसा के निवासी आशिष कुमार राय ,टिसौरा जमानिया के विजय शंकर राय, चांदनी मुहम्मदाबाद के शेषअवतर राय तथा बिहार के राजपुर थाना क्षेत्र के सिकरौल गांव निवासी सुरेंद्र नाथ राय, संजय राय, पंकज राय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। थाने में अमरनाथ पान्डेय की तहरीर पर पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।