अस्तित्व बचाने हेतू ग्रामिणों का सत्याग्रह

गाजीपुर -सदर विकासखंड के सकरा गांव में गाटा संख्या 797 पोखरी है जिस में ग्रामीणों के नाबदान का पानी जाता है बगल के दबंगों द्वारा अवैध अतिक्रमण के तहत जबरदस्ती पाटा जा रहा है । इसकी सूचना जिला अधिकारी गाजीपुर ,उप जिलाधिकारी सदर ,मंडलायुक्त वाराणसी ,मुख्यमंत्री सहित उच्च न्यायालय को पत्रों के माध्यम से दी जा चुकी है इसके बावजूद भी दबंग लगातार पोखरी पाटते जा रहे हैं । मंगलवार को सामाजिक संगठन समग्र विकास इंडिया व ग्रामीणों के साथ सुबह 9:00 बजे सत्याग्रह किया गया । और प्रशासन को यह चेतावनी दी गई कि यदि वह तत्काल पोखरी पर अतिक्रमण करने वालों के विरुद्ध प्राथमिक सूचना रिपोर्ट दर्ज करते हुए खाली नहीं करवाता है तो ग्रामीण आंदोलन के साथ-साथ माननीय उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे और दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही होने तक संघर्ष चलता रहेगा । शिकायतकर्ता मनोज तिवारी ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय का आदेश है कि भूमिगत जल स्तर को देखते हुए सभी तालाबों से अवैध अतिक्रमण हटवाया जाए किंतु सकरा गांव में लगातार गाटा संख्या 797 पोखरी पर अतिक्रमण हो रहा है हम लोग इसकी शिकायत अधिकारियों से कर रहे हैं किंतु उन दबंगों पर न कोई कार्रवाई हो रही है और न अब तक अतिक्रमण को रोका गया है । समग्र विकास इंडिया के व्याख्याता गुल्लू सिंह यादव ने कहा कि यदि ऐसे ही प्रशासन मौन रहा तो लोग तालाब तथा पोखरियों को पाटते जाएंगे जल संरक्षण व भूमिगत जल स्तर की स्थिति खराब होती जाएगी लोग एक एक बूंद पानी के लिए तरसेंगे । माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार पूरे देश में जलमग्न भूमि को जैसे तालाब पोखरी आदि को तत्काल खाली करने का आदेश प्रशासन को दिया गया है ।यदि उसमें अवैध अतिक्रमण हो तो उसे हटाकर के खाली कर देना चाहिए जिससे पृथ्वी के जल स्तर को बचाकर आगे का जीवन बच सके लेकिन उस कानून की धज्जियां उड़ाते हुए आज सकरा गांव में तालाब को बचाने के लिए सत्याग्रह करना पड़ा ।यदि इस पर भी प्रशासन की नींद नहीं खुल रही है तो यह बहुत ही दुखद है इस पर त्वरित कारवाई नहीं होती है तो कोर्ट का सहारा लेकर दोषियों के विरुद्ध ग्रामीण तथा सामाजिक कार्यकर्ता आवाज उठाएंगे । उक्त अवसर पर मनोज तिवारी ,गुल्लू सिंह यादव ,दीपक तिवारी, संदीप ,प्रमोद गिरी ,आनंदमूर्ति ,रामेश्वरप्रजापति ,तारकेश्वर ,भुवनेश्वर तिवारी ,धर्मेंद्र ,सत्यभामा तिवारी, रंभा ,मेनका ,राधिका तिवारी आदि लोग उपस्थित थे

Leave a Reply