अस्पताल मे लगी आग,मची अफरा-तफरी

गाजीपुर- मुहम्मदाबाद तहसील मुख्यालय के पास स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डाक्टर और स्टाफ नर्स आदि के लिए बने आवास में शुक्रवार को शार्ट सर्किट होने की वजह से 2 मंजिला बिल्डिंग में भीषण आग लग गई। हालांकि इस दौरान जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस बिल्डिंग में डाक्टर और नर्स सहित अन्य स्टाप रहते है। शुक्रवार की सुबह अचानक ही शार्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग की लपटों को देख दीवानी कोर्ट के अधिवक्ता व सड़क से होकर गुजरने वाले लोग मौके पर पहुंचे गये। कमरों में मौजूद सभी लोग भवन से बाहर आकर खड़े हो गये। आवास में रहने वाले लोगों के बच्चे सभी स्कूल चले गए थे। घर पर सिर्फ महिलाएं ही थी । किसी ने इसकी सूचना बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी। सूचना मिलने के बाद कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। उन्होंने कनेक्शन को काटकर बिजली आपूर्ति को बंद किया। फिर भी कई कमरो में मौजूद सामान जलकर नष्ट हो गये। जेई विनोद कुमार ने बताया कि शार्ट सर्किट के चलते यह हादसा हुआ है।

Leave a Reply