आँगनबाडी के संरक्षक बने सुरज प्रताप सिह उर्फ पुनीत
गाजीपुर-महिला आँगनबाडी कर्मचारी संघ गाजीपुर के नये संरक्षक के रुप मे
सुरज प्रताप सिहं “पुनीत ” को प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरीश पान्डेय ने गाजीपुर का जिला संरक्षक नामित किया है तथा अमरनाथ दुबे को जिला प्रभारी नियुक्त किया है। सुरज प्रताप सिह व आमरनाथ दुवे के मनोनयन पर वाराणसी मंडल संरक्षक श्री जे ०सी०तिवरी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ” युवा संरक्षक के नियुक्ति से संगठन को गति मिलेगी। सुरज प्रताप सिह ग्राम मैनपुर करण्डा के एक सामाजिक परिवार से तालुक रखते है।