आंगनबाडी कार्यकरताओं एवं सहायिकाओं की बैठक सम्पन्न

आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की रविवार को बिरनो परियोजना इकाई की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कार्यकत्रियों ने हो रहे शोषण के खिलाफ एक जुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया।

ब्लाक महामंत्री सविता देवी ने कहा कि आगनबाड़ी कार्यकत्रियों का शोषण चरम पर है। हमे इसके खिलाफ संघर्ष करना होगा। सरकार को हमारे नाजुक आर्थिक स्थिति की जानकारी है, लेकिन हमारे साथ गुलामों जैसा बर्ताव किया जाता है। ब्लाक अध्यक्ष अंजू चतुर्वेदी ने कहा कि अखिलेश सरकार में बड़े हुए मानदेय का एरियर सभी आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं के खाते में आ गया है। सभी कार्यकत्रियों से खाता चेक करने की अपील किया। जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिंह ने कहा कि अभी हाल ही में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश नेतृत्व को बुला कर वार्ता किया तथा यह स्वीकार किया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के मानदेय वृद्धि के लिए गठित कमेटी की रिपोर्ट सरकार को प्राप्त हो चुकी है। शीघ्र ही मानदेय वृद्धि की घोषणा सरकार करेगी। वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्या ने मानदेय वृद्धि की घोषणा के लिए 30 अप्रैल तक का समय सरकार को दिया है। बैठक में अंजू, सत्या, सविता, गीता, मंजू, चंद्रप्रभा, सुशील, रीता, शिला, प्रभावती, सुनीता, चंद्रकला, अमलावती, देवंती, मोहनी आदि कार्यकर्ती उपस्थित रहीं। अध्यक्षता रामूर्ति सिंह एवं संचालन गुंजा बर्नवाल ने किया।

Leave a Reply