आंगनबाडी कार्यकर्तियों और सहायिकाओं मे भाजपा के प्रति भयंकर आक्रोश

उत्तर प्रदेश के आंगनबाडी कार्यकर्तियों और सहायिकाओं मे प्रदेश मे सत्तारूढ़ वर्तमान भाजपा सरकार के प्रति कितना आक्रोश है ,इसका एक छोटा सा उदाहरण मुझे कल अपने whatsapp नं० 8795383588 पर देखने को मिला। मेरे Whatsapp नं० पर बांदा जनपद की आंगनबाडी कार्यकर्ति बहन ममता मिश्रा ने एक फोटो भेजा था और मैने उसे अपने फेसबुक पर आज लगा दिया। उस फोटो को फेसबुक पर क्या लगाया गाजीपुर मे सत्ता पक्ष के समर्थन और विपक्षी दल के समर्थकों के लाईक, कमेंट आने लगे। एक मित्र ने कमेंट करते हुए काहा कि आप के ही पास आया ? खैर उन्हें क्या पता कि मेरे पास सैकड़ों आंगनबाडी बहनों के वाह्टस्एप नम्बर है। मेरे फेसबुक पोस्ट पर ममता मिश्रा ने कमेंट करते हुये कहा कि मेरा बस चले तो मै इसका 100 डो पोस्टर बनवा कर हर चौराहे पर लगवा दुँ। फोटो को आप भी देखे और उनके आक्रोश को महसुस करें। आंगनबाडी कार्यकर्तियों और सहायिकाओं का आक्रोश मानदेय बृद्धि को लेकर भाजपा के 120 दिन के वादे और 23-24 अक्टूबर को लखनऊ के जी.पी.ओ. पार्क मे बर्बर पुलिस पीटाई को लेकर है।

Leave a Reply