आंगनबाडी का गहना लूटनें वाला एक उचक्का गिरफ्तार

गाजीपुर – सैदपुर नगर स्थित सब्जीमंडी के पास सोमवार की दोपहर सैदपुर- चन्दौली मार्ग पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को झांसा देकर, दो उचक्कों द्वारा महिला के लगभग 30 हजार के जेवर लूटे जाने के मामले में सोमवार की देर शाम स्थानीय पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा पंजिकृत किया। इसके साथ ही मंगलवार को पुलिस ने घटना के दौरान पकड़े गये एक आरोपित युवक को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया।

नगर स्थित सब्जीमंडी के पास बिते सोमवार की दोपहर आंगनबाड़ी कार्यकत्री को झांसा देकर 30 हजार के जेवर की लूट हुई थी। इस दौरान घटना में शामिल दो उचक्कों में से भागते हुये एक उचक्का बाइक लेकर मौके पर गिर गया था। जिसके बाद पास से गुजर रहे चीता मोबाइल के सिपाही रवि कुमार राय व होमगार्ड मुकेश ने महिला की शिकायत पर उचक्के को पकड़ लिया था। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गये युवक ने अपना नाम नौशाद थाना किठौल मेरठ बताया। उसने अपने साथी का नाम खुर्शीद थाना किठौल मेरठ बताया। कोतवाल शरद चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि पकड़े गये युवक के साथी की तलाश की जा

Leave a Reply