आंगनबाडी केन्द्रों के किराए को लेकर कार्यकरतियां परेशान

गाजीपुर आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन के शहर इकाई की मासिक बैठक आज कैंप कार्यालय गोराबाजार में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष रेखा पासवान ने कहा कि” हमारे संगठन के संगठित संघर्ष का परिणाम है कि बरसों से रुका हुआ मानदेय का एरियर प्रदेश के समस्त आंगनवाड़ी बहनों एवं सहायिकाओं के खाते में आ गया है “।जिला महामंत्री सुनीता पान्डेय ने कहा कि “आंगनबाडी केंद्रों के बकाए किराए को लेकर आए दिन मकान मालिक व आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं में नोकझोंक हो रही है , यदि विभाग ने आंगनवाड़ी केंद्रों के मकान मालिकों को किराए का भुगतान नहीं किया तो मकान मालिक केंद्र में ताला लगाकर सारा सामान बाहर फेंक देने की धमकी दे रहे हैं”। जिला अध्यक्ष आशा पटेल ने कहा कि “गैर विभागीय कार्यों का यदि हमें समय से पारिश्रमिक का भुगतान नहीं किया जाएगा तो हम गैर विभागीय कार्यों का बहिष्कार करने के लिए बाध्य होंगे “। जिला संरक्षक सुमित प्रताप सिंह ने कहा कि” हमें संगठित और सशक्त होकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं के समस्याओं के लिए संघर्ष करना होगा”। बैठक में शगुन भारती ,नाजमीन ,शीला ,मंजू ,साजिदा, रिंकू, अनुपमा ,बेगम निशा ,रीना ,जहांआरा, जमीला ,रूबी वर्मा ,सीमा मौर्य, संगीता गुप्ता रीता देवी आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply