आंगनबाडी- बढेगा मानदेय -मंत्री अनुपमा जयसवाल 

वाराणसी – रविवार को वाराणसी के सिगरा स्थित रासरंग वैक्वेंट मे क्रीड़ा भारती की ओर से आयोजित कर्मयोगी सम्मान समारोह मे मुख्य अतिथि के रुप मे बोलते हुए प्रदेश की बेसिक शिक्षा एवं बालविकास राज्य मंत्री श्रीमती अनुपमा जयसवाल ने कहा कि आंगनबाडी कार्यकरतियो एवं सहायिकाओं के मानदेय मे शिघ्र ही बृद्धि की जायेगी। मंत्री महोदय ने कहा कि सरकार व आंगनबाडी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की प्रदेश अध्यक्ष गीतांजलि मौर्या व उनके प्रतिनिधि मंडल से इस संदर्भ मे कई चक्र वार्ता हो चूकी है। सब कुछ तय है सरकार को मात्र कमेटी के रिपोर्ट का इन्तजार है। बेसिक शिक्षा एवं बालविकास मंत्री ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने खुद आंगनबाडी कार्यकरतियो के मानदेय बृद्धि के प्रति गंभीरता पुर्वक बिचार करने की बात कहा है।

Leave a Reply