आई.टी.आई.प्रबन्धक पर हमला कर बाईक की छिनैती

गाजीपुर- मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मठिया-जीयनदासपुर के बीच स्थित पुलिया के पास बुधवार की रात दो नकाबपोश बदमाशों ने चाकू से हमला कर निजी आईटीआई स्कूल के प्रबंधक को जख्मी कर दिया और बाइक लूट कर फरार हो गए। प्रबंधक के शोर मचाने पर ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन घायल को उपचार के लिए सीएचसी ले आए, जहां चिकित्सकों ने वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। इस मामले में घायल प्रबंधक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।