आखिर इसने आत्महत्या क्यों किया ?

गाजीपुर-विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर झुल गयी। परिजनो ने पहले दरवाजा खुलवाया, जब दरवाजा नही खुला तो दरवाजा तोडे और अंदर का नजारा देखकर सन्न हो गये। बताया जाता है कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के हाथीखाना निवासी सुबेदार यादव की 24 वर्षीया पत्नी नीतू यादव शनिवार की दोपहर किसी कारण को लेकर फांसी का फंदा बनाकर झुल गयी और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। किसी ने इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी तो मौके पर सीओ सिटी ह्दयानंद सिंह, कोतवाली पुलिस व तहसीलदार मौके पर पहुंच गये और वीडियोग्राफी कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि सुहवल थाना क्षेत्र के पटकनीया गांव निवासी सुरेश यादव की पुत्री नीतू की शादी 2009 में सुरेश यादव के हुई थी। जिसके दो पुत्र भी है।