आखिर क्यो अपने ही थानाध्यक्ष को दौडा कर पकडा पुलिस कर्ममियों ने ?

आज इलाहाबाद के थाना होलागढ मे एक अजीब नजारा देखने को मिला। आगे -आगे भागते थानेदार साहब और पीछे-पीछे पकडने के लिये दौडते मातहत । हुआ यू कि थानेदार पूरनमासी राम गौरव एक मकान को कुर्क करने गये थे और वहा उन्हो ने 10000/ रूपया की रिस्वत लेते हुए किसी ने विडियो बना कर सोसल मिडिया पर वायरल कर दिया। वायरल विडियो के बारे मे जब एस.एस.पी.इलहाबाद को पता चला तो उन्हो ने इसकी जाँच सी.ओ.सोरांव डी.पी.शुक्ल को सौपा । सी.ओ.सोरांव  ने जब वायरल विडियो की जाँच किया तो विडियो सही और सत्य पाया गया। इस के बाद  एस.एस.पी. के आदेश पर थानाध्यक्ष पुरनमासी राम गौरव के खिलाफ  भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा  7/13 (1) व 2 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर निलंम्बित कर दिया गया। इस बात की जानकारी जब थानाध्यक्ष पुरनमासी राम गौरव को हुई तो वे गिरफ्तारी के भय से पैदल ही थाने से भागने लगे। भागने के लिये एक बाईक सवर , बाईक लेकर थाने के  बाहर खडा था लेकिन थानाध्क्ष बाईक तक पहच पाते कि उन्ही के मातहतों ने दौडा कर पकड लिया।

Leave a Reply