आखिर क्यो डी०पी०ओ०गाजीपुर ने झूठ बोला ?

गाजीपुर- लगातार बल पुर्वक गैर विभागीय कार्य सौंपे जाने से नाराज आंगनवाडी कार्यकत्रीयो ने आखिर कार राशन कार्डो व समाजवादी पेंसन के सत्यापन से इन्कार करते हुए कार्य वहिस्कार कर ही दिया । मा०सुप्रीम कोर्ट व बम्बई हाई कोर्ट द्वारा आंगनबाडी कार्यकर्त्रीयो से गैर विभागीय कार्य न लेने के आदेश के बाद भारत सरकार ने सभी प्रदेश सरकारो से आंगनबाडी कार्यकत्रीयों से गैर विभागीय कार्य लेने पर कडी आपत्ती व्यक्त किया था, इस के बाद सभी प्रदेशो के मुख्यसचिव ने समस्त जिलाधिकारीयों को पत्र लिख कर निर्देश दिया था कि ” आंगनबाडी कार्यकर्तीयों व सहायिकाओं से आई०सी०डी०एस० के कार्य के अलावा अन्य विभाग के कार्य न लिया जाय  ” लेकिन मुख्य सचिव के आदेश के बाद भी पुरे देश के जिलाधिकारी जबरदस्ती आंगनबाडी कार्यकर्त्रीयों से सेवा समाप्ति का भय दिखा कर गैर विभागीय कार्य कराते है। गाजीपुर की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने गाजीपुर आज कल नामक  न्यूज पोर्टल से कहा कि आंगनबाडी कार्यकर्तियां गैर विभागीय कार्य फ्री मे तो करना चाहती है लेकिन संगठन के लोग गैर विभागीय कार्य करने से रोक रहे है। इस बयान को पढने के बाद आंगनबाडी कार्यकर्तियों के जिला संरक्षक सूरज प्रताप सिह ने कहा कि  – पीओ मैडम पता नही किस से इतना भयभीत है कि आंगनबाडी कार्यकर्तियों द्वारा उनके साम्हने प्रत्यक्ष इनकार करने के बाद संगठन को दोष दे रही है। फ्री मे तो आज के जमाने मे कुछ भी नही मिलता तो आंगनबाडी राशन कार्डो का सत्यापन क्यो करेगी।

Leave a Reply