आखिर वह कुएं मे क्यों कुदी ?

भांवरकोल गाजीपुर -स्थानीय गांव में रविवार की रात शौच के लिए खेत में गई एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना की जानकारी काफी देर बाद हुई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। सोमवार को पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही पूरी कर के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । भांवरकोल गांव निवासी वंश नारायण यादव की 16 वर्षीय पुत्री आसमा यादव रात को खेत में शौच के लिए गई थी इस दौरान कुएं में गिरकर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होने के बाद गांव में कोहराम मच गया। मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण जुट गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। काफी प्रयास के बाद युवती के शव को कुएं से बाहर निकाला गया इसके बाद भांवरकोल पुलिस शव को लेकर थाने पर आई।

Leave a Reply