आखिर सचिन की हत्या क्यो हुई ? शादियाबाद

शादियाबाद ( गाजीपुर) – थाना शादियाबाद के ग्राम चौकड़ी के पास सड़क के ऊपर निर्मित पुल के नीचे बहती उदन्ती नदी के किनारे सुबह ग्रमीणों को एक अज्ञात 20 वर्षीय युवक की लाश दिखा। ग्रामीण सुबह सुबह शौच के लिए नदी के किनारे गए थे । ग्रामीणों ने अज्ञात लाश देखे जाने पर थाना शादियाबाद को फोन किया। ग्रामीणों की सूचना पर थानाध्यक्ष शादियाबाद दल बल के साथ मौके पर पंहुचे , उन्होंने लाश को अपने कब्जे में ले लिया और पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया ।थानध्यक्ष शादियाबाद ने, काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान पता कराई । मृतक का नाम सचिन और पिता का नाम राम भीखर है, मृतक ग्राम सरिफ पुर थाना सैदपुर का निवासी था । हत्या का कारण अभी तक अज्ञात है, वैसे थानाध्यक्ष को पूर्ण विश्वास है कि हत्या का राज एक-दो दिन में खुल जाएगा।

Leave a Reply